Saj dhaj ke jis din maut ki
Lyrics:सज धज के जिस दिन मौत
सज धज के जिस दिन मौत की सहज़ादी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
छ्होटा सा तू कितने बड़े अरमान है तेरे
छ्होटा सा तू कितने बड़े अरमान है तेरे
मिट्टी का सब सोने के समान है तेरे
मिट्टी का सब सोने के समान है तेरे
मिट्टी की काया मिट्टी मे जिस दिन समाएगी
मिट्टी की काया मिट्टी मे जिस दिन समाएगीः
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
पांच्ची है तू तोड़ पिंजदा छ्चोड़ के उड़ जा
पांच्ची है तू छ्चोड़ पिंजदा तोड़ के उड़ जा
माया महल के सारे बंधन छ्चोड़ के उड़ जा
माया महल के सारे बंधन छ्चोड़ के उड़ जा
दिल की धड़कन में मौत जिस दिन गुनगुनाएगी
दिल की धड़कन में मौत जिस दिन गुनगुनाएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
करमो का प्रताप तूने पाया मानव टन
करमो का प्रताप तूने पाया मानव टन
अब पाप में डूबा है क्यू ये मूरख तेरा मान
अब पाप में डूबा है क्यू ये मूरख तेरा मान
ये पाप की नैया तुम्हे एक दिन डुबाएगी
ये पाप की नैया तुम्हे एक दिन डुबाएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
साज धज के जिस दिन मौत की सहज़ादी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी
ना सोना काम आएगा ना चाँदी आएगी