Hum tumhare hai Kanhaiya
Lyrics: हम तुम्हारे है कन्हैया
हम तुम्हारे है प्रभुजी, हम तुम्हारे है,
हम टुमरे ही रहेगे, ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हू
तुम हमारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम
तूमे छोड़ कर, नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो
तूमे छोड़ कर, नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो
किसिके द्वारे, जयाए पुकरू, और ना कोयाई सहरो
किसिके द्वारे, जयाए पुकरू, और ना कोयाई सहरो
आब तो, आके बाहा पकड़ लो, ओह मेरे प्रियातम
तेरे कारण सब जग छोड़ा, तुम संग नाता जोड़ा
तेरे कारण सब जग छोड़ा, तुम संग नाता जोड़ा
एक बार प्रभु, हंस कर कहदो, तू मेरा मे तेरा
साँची, प्रीत की रीत निभालो ओ मेरे प्रियतम
दासी की बिनती सुनलीज़ो, ओह ब्रजराज दुलारे…
आखिरी आस, यहि जीवन की, पूरण करना प्यारे
एक बार, ह्रदय से लगाले, ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे है प्रभुजी, हम तुम्हारे है,
हम टुमरे ही रहेगे, ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हू
तुम हमारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम