Hum ne bharosa karliya
Lyrics: हम ने भरोसा करलिया
हम ने भरोसा करलिया
जो भी चाहे मंगलो मेरे श्याम सरकार से
आज तक कोई नही..खाली गया दरबार से..
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का
हम को तो श्याम. प्यारे ने आपना बणलिया
हम को तो श्याम. प्यारे ने आपना बणलिया
हम को तो श्याम. प्यारे ने आपना बणलिया
दीवाना बंचुका है. आब संसार श्याम का
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का
जो दार पे आगेया कमी, उसको नही रही
जो दार पे आगेया कमी, उसको नही रही
जो दार पे आगेया कमी, उसको नही रही
जी भर गे उसने पालिया. हे प्यार श्याम का
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का
खार के बरोसा श्याम का, मीयर्रा ने विष पिया
खार के बरोसा श्याम का, मीयर्रा ने विष पिया
खार के बरोसा श्याम का, मीयर्रा ने विष पिया
प्यार ने विष के करलिया, डी धार श्याम का
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का
जब नाव डूब ने लगी, मजधार मे मेरी
जब नाव डूब ने लगी, मजधार मे मेरी
जब नाव डूब ने लगी, मजधार मे मेरी
तब नाम काम आगेया, दिलदार श्याम का
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का
अपनी तो श्याम सरकार से, विनती है बस यही
होता रहे उही साधा, अवतार श्याम का…
हम ने भरोसा करलिया, सरकार श्याम का
ओह सरकार श्याम का
लगता है प्यारा हम को तो दरबार श्याम का