Ho Meri Jhopdi Ke Bhaag
Lyrics: हो मेरी झोपड़ी के भाग
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
हो श्याम आएँगे मेरे श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
हो श्याम आएँगे तो अंगना साजौंगी
डीप जलाकर दीवाली मनौँगी
हो मेरे जन्मो के पाप सारे जल जाएँगे श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
श्याम झूलेंगे तो पालना झुलौंगी
हा मीठे मीठे गीत जाके सुनौँगी
मेरी ज़िंदगी के सारे दुख कट्ट जाएँगे हो श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
में तो रूच रूच भोग लगौंगी
माखन मिस्री मई श्याम को खिलौंगी
प्यारी राधे जी को श्याम संग लाएँगे हो श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
मेरा जानम सफल हो जाएगा
टन झूमेगा और मान गीत गाएगा
श्याम सुंदर मेरी किस्मत छकाएँगे हो श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे
हो श्याम आएँगे मेरे श्याम आएँगे
हो मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे श्याम आएँगे