Hey vanshidhar hey Giridhari
Lyrics: हे वंशीधर हे गिरिधारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
मुख पे तेज अनोखा हरपाल
नैन तुम्हारे सुंदर चंचल
मुख पे तेज अनोखा हरपाल
नैन तुम्हारे सुंदर चंचल
कानो में है पायारे कुंडल
मो रहा है आँखो का काजल
मुरलीधर तुम हो अवतारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
हाथो में लिपटा है माखन
मॅदी पे झूले है लटकन
हाथो में लिपटा है माखन
मॅदी पे झूले है लटकन
प्यारी प्यारी बाकी चितवन
तुम सा प्यारा कौन मुरारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
मोर मुकुट मोतियाँ की माला
पहनी है तुमने गोपाला
मोर मुकुट मोतियाँ की माला
पहनी है तुमने गोपाला
मत यशोदा के हेयी लाला
रूप तुम्हारा है मतवाला
मान भवन हो तुम चितारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी
हे वंशीधर हे गिरिधारी
भक्तो के हो तुम हितकारी