Bhulo mat pyare Bihariji
Lyrics:भूलो मत प्यारे बिहारीजी
भूलो मत प्यारे, बिहारीजी का नाम
भूलो मत प्यारे, बिहारीजी का नाम
क्योंकि, बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
भूलो मत प्यारे, बिहारीजी का नाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
बांके बिहारी की झांकी सुहानी,
महिमा महान जिनकी जावे ना बखानी
बांके बिहारी की झाकी सुहानी,
महिमा महाँ जिनकी जावे ना बखानी
करते है सुर मुनि सब इनको करते प्रणाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
भूलो मत प्यारे, बिहारीजी का नाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मंदिर में रहती है भीड़ बड़ी भरी
दर्शन को आते है लाखो नर नारी
मंदिर में रहती है भीड़ बड़ी भरी
दर्शन को आते है लाखो नर नारी
सेवक है इनकी ये दुनिया तमाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी
मुक्ति भी भरती है, आकरके के पानी
बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी
मुक्ति भी भरती है, आकरके के पानी
द्वारे पे खड़े है, देखो इनके चारो धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
ओ, मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम