Aarti Baal krishna Ki jai
Lyrics:आरती बाल कृष्णा की जय
आरती बाल कृष्णा की जय
अपनो जानम सफल कर्ध्ी जे
श्री यशोदा को, परम दुलारो, बाबा की अकियाँ को तरो
गोपीन के प्राणं से प्यारो, एन पर प्राण नोचावार कीजे
बलि धाऊ को छोटू भैया, कांवा कहे बुलवती मैया
परम मूढ़ीता माना लेत बलैया
ई छवि नैनन मे, भर लीजे
श्री राधवार सुभर कन्हैया, ब्रिज जान को नवनीत कवैया
डेकाट ही मान, कैसे चुरैया
अपनो सर्वार्सा एन्को ढेझे
टोटरी भोलन मधुर सुहावे, सकल मद्या केवाट सुख पावे
कोई सुकरती जो एन्को भावे, आब एन्को अपनो करलीजे
कर्पुरा गौरम…..
ऐसी वार को क्या वारू, जो जन्मे और मार जाए
वरिय गिरिधर लाल को, चुदलियो अमर हो जाए
आओ मेरी सखियों, मुझे मेहंदी लगा दो
मेहंदी लगा दो मुझे, सुंदर सज़ा दो
मुझे श्याम सुंदर की, दुल्हन बनाध्ो
सत्संग मे मेरी भाट चलाई
सतगुरु ने मेरी किन्हीरे सगाई
उनको बुलके हतलेवा तो कर्वदा
मुझे श्याम सुंदर की, दुल्हन बनाध्ो
ऐसी पहनो छुरी जो, कभाहू ना टूटे
ऐसी रचु मेहंदी को, कभाहू ना छूटे
अटल सुहाग की बिंदिया लगाधो
मुझे श्याम सुंदर की, दुल्हन बनाध्ो
भक्ति का सूरमा मई, आँख मे लगाऊंगी
दुनिया से नाता तोड़, उनकी हो जाऊंगी
सतगुरु को भूलके फेरे तो परवा दो
मुझे श्याम सुंदर की, दुल्हन बनाध्ो